बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना सैरपुर की टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाला 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 01 अदद ड्रिल मशीन बरामद। 29.05.2025 को वादी द्वारा थाना सैरपुर जनपद लखनऊ पर उपस्थित आकर दिनाँक 16.05.2025 को उसके रैथा रोड़ काम्पलेक्स पर लेबर अभिषेक अवस्थी पुत्र ललीत अवस्थी व ओम तिवारी पुत्र अज्ञात, एलमूनियम ग्लास का काम करने हेतु लाये गये थे, बाद काम समाप्त उन्होने दो टूल मशीन कटर, पाईप मशीन व गलेन्डर मशीन, हेमर मशीन, ड्रिल मशीन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुआ था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री अनुज कुमार गुप्ता द्वारा सम्पादित की जा रही थी प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी। मुखबिर खास की सूचना पर किसान पथ की तरफ जा रहे थे कि रैथा अन्डर पास के पास से अभियुक्त 1. ओम पति तिवारी उर्फ ओम तिवारी पुत्र महेन्द्र पति तिवारी निवासी ग्राम डिवलीडीह थाना खोडारे जनपद गोण्डा उम्र लगभग 31 वर्ष हाल पता सब्जी मण्डी के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ को दिनांक 31.07.2025 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा०न्यायालय भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक अवस्थी पुत्र ललीत अवस्थी नि० अज्ञात की तलाश जारी है पति तिवारी उर्फ ओम तिवारी पुत्र महेन्द्र पति तिवारी निवासी ग्राम डिवलीडीह थाना खोडारे जनपद गोण्डा उम्र लगभग 31 वर्ष हाल पता सब्जी मण्डी के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ (मजदूरी)।बरामदगी ड्रिल मशीन मु0अ0सं0 60/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सैरपुर जनपद लखनगिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना सैरपुर.उ0नि0 अनुज कुमार गुप्ता आरक्षी अरविन्द कुमार वर्मा