लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मलिहाबादशान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 23.07.2025 को ग्राम शेरपुर भौसा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ के रहने वाले शिवनारायण पुत्र भोपाल निवासी ग्राम शेरपुर भौसा खेडा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 48 वर्ष द्वारा बच्चों के खेल के झगडे को लेकर द्वितीय पक्ष के साथ विवाद कर रहे थे, उभय पक्षों को पुलिस वालो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो द्वितीय पक्ष के अभियुक्त शिवनारायण उपरोक्त और उत्तेजित होकर आमादा फौजदारी होने लगा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से अभियुक्त 1. शिवनारायण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में आज दिनांक 23.07.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभि० उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बच्चो के खेल के झगडे को लेकर लेकर विवाद करना व शान्ति भंग करनशिवनारायण पुत्र भोपाल निवासी ग्राम शेरपुर भौसा खेडा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 48 वर्ष,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना मलिहाबाद,उ0नि0 अनिल कुमारका0 सुशील कुमार