शांति व्यवस्था भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त को थाना इटौंजा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 23.07.2025 को उ0नि0 श्री रविन्द्र पाल वर्मा मय हमराह पुलिस
बल के महोना चौराहे पर मौजूद थे कि ताज मोटरसाईकिल रिपेयरिंग दुकान के पास विवाद की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर देखा कि अब्दुल्ला पुत्र स्व. सगीर निवासी वार्ड नं0 10 कसाई टोला महोना थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष द्वारा विपक्षी आकाश पुत्र सुनील निवासी किशुनपुर के परिवारीजन से मुकदमेबाजी को लेकर वाद विवाद कर रहा था। अब्दुल्ला उपरोक्त को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो मानने को तैयार नही हुआ और अधिक उत्तेजित होकर आमादा फौजदारी होने लगा। शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए व किसी संज्ञेय अपराध घटित होने के दृष्टिगत गिरफ्तारी के सिवाय अन्य कोई चारा न देखते हुये अब्दुल्ला उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे करते हुये मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।-अभियुक्त द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने का कृत्य किया गया है।अब्दुल्ला पुत्र स्व. सगीर निवासी वार्ड नं0 10 कसाई टोला महोना थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्षगिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना इटौंजा-उ0नि0 रविन्द्र पाल वर्मा का0 पपिन कुमार का० विशाल कुमार