लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट मडियांवथाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों / चोरों को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से कीमती जेवरात, अन्य सामान व 20,000/- रुपये नगद बरामद।थाना मडियांव पुलिस टीम की सफलता 28.07.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं तलाश वांछित/वारण्टी में भिटौली तिराहे पर मौजूद थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि कुछ लोग चोरी के सामान के साथ कोयला ढलान के पास मौजूद है। यह लोग बन्द घरों में चोरी करते हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अजमल पुत्र अरशद निवासी एम डी मैरेज हाल के पास चोर घाटी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रियाज पुत्र लियाकत निवासी रामनगर थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया।पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद पीली धातु की चैन वजन 18.160 ग्राम, 04 अदद पीली धातु की अंगूठी वजन 10.300 ग्राम, 02 जोडी कान के टाप्स पीली धातु के वजन 2.900 ग्राम, 02 अदद कटोरी सफेद धातु की वजन 35.930 ग्राम, 02 जोडी पायल सफेद धातु की वजन 43.140 ग्राम, 02 अदद कंगन सफेद धातु के वजन 17.030 ग्राम, 01 अदद चम्मच सफेद धातु की वजन 8.400 ग्राम, 06 अदद सिक्के सफेद धातु, 02 अदद मोबाइल व 20,000/- रुपया नगद व 01 अदद छेनी बरामद हुआ।बरामद माल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 256/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस, मु0अ0स0 119/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस, मु0अ0स0 0443/25 धारा 305 (a) बीएनएस, मु0अ0स0 0445/25 धारा 305(a) बीएनएस, मु0अ0स0 447/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया।बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(4) बीएनएस वृद्धि की गयी। पकड़े गये व्यक्ति/अभियुक्त को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 305(a)/305/331(4)/304(2)/317(2)/317(4) बीएनएस से अवगत कराते हुए समय करीब 03.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी/निगरानी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।अजमल पुत्र अरशद निवासी एम डी मैरेज हाल के पास चोर घाटी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष (व्यवसाय - बैटरी रिक्शा चालक)रियाज पुत्र लियाकत निवासी रामनगर थाना सआदतगंज लखनऊ