लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना-अलीगंज थाना अलीगंज पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से कुल 4.318 किलोग्राम अवैध गाँजा, कुल नगद 2860/- रुपये तथाघटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी बरामद दिनांक 23.07.2025 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चाँदगंज चौकी क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि सेक्टर ई ईदगाह के पास कूड़ा घर के बगल में बने शौचालय के पास एक स्कूटी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खडे है जिनकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति हैं, जिनके हाथ मे पॉलीथिन मे कुछ सामान है। पुलिस वालो को देखकर दोनो व्यक्ति ने भागने लगे कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर ईदगाह के पास कूड़ा घर के बगल मे बने शौचालय के पास से दोनो को पकड़ लिया गया। पकड़ें गये व्यक्तियों से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक मौर्या पुत्र स्व० राम सागर मौर्या नि० हाल पता ग्राम बेहटा थाना गुडम्बा लखनऊ मूल पता ग्राम नूरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर उम्र 27 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम अजय कश्यप पुत्र स्व० गंगाराम नि० हाल पता किराये का मकान पल्टन छावनी थाना मड़ियांव लखनऊ मूल पता ग्राम लहरपुर थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 21 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 4.318 किलोग्राम अवैध गाँजा कुल 2860/- रुपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी यूपी 31 बी यू 4456 बरामद हुई पकड़े गये व्यक्तियो को उनके द्वारा किये गये जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 156/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। घटना मे प्रयुक्त स्कूटी संख्या यू०पी० 31 बी0यू0 4459 को मुकदमा मे सीज किया गया।अभियुक्त द्वारा अवैध गाँजा लाकर लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से चोरी-छुपे लोगों को ऊँचे दामों में बेच देना, जिससे कम समय में ज्यादा मुनाफा होना और अपना खर्च चलाना।