बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी-
जनपद बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा सेवानिवृत्त हुए 1. निरीक्षक लेखा लाल बचन सिंह, 2. उ0नि0 ना0पु0 शिवनाथ, 3. उ0नि0 ना0पु0 अविनाश चन्द्र उपाध्याय, 4. म0उ0नि0 ना0पु0 श्रीमती उषा देवी पाल, 5. उ0नि0 स0पु0 प्रभूनाथ यादव, 6. उ0नि0 ना0पु0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, 7. उ0नि0 ना0पु0 सैयद हसीन हैदर रिजवी, 8. आ0चालक श्रीप्रकाश, 9. कुक शारदा प्रसाद मिश्रा 10. कुक कृष्ण कुमार को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन हर्षित चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।