समाधान शिविर में एडीसी सतबीर मान ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश नागरिकों द्वारा पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं मिली हरियाणा सरकार की पहल " समाधान शिविर" जिलावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आज सोमवार को आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने की। यह शिविर मुख्यमंत्री की “जन-सेवा, समर्पण और समाधान” की सोच को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। एडीसी सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों में नागरिकों द्वारा पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जिनके समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों...
संवाददाता नबी अहमद राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र
लखनऊ में आज दिनांक 21.07.2025 को 25वीं मोहर्रम के अवसर पर बीमारे कर्बला की मजलिस व मातम कार्यक्रम को हर साल की तरह पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय के नेतृत्व में एडीसीपी
पश्चिमी,एसीपी कैसरबाग व थाना प्रभारी नाका थाना प्रभारी अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार और चौंक थाना प्रभारी ठाकुरगज मदेगज थाना प्रभारी और थाने की टीम सहित समस्त पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल संपन्न कराया।