लखनऊ चिनहट में अवैध हुक्का बार पकड़ा गया

लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रोड सेमरा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पीडीआरएफ टावर के ऊपर तृतीय तल पर कैफे दी फायर में नियम विरोधी अवैध हुक्का बार का संचालन हो रहा था। मौका पर पहुंचकर पुलिस ने तीन व्यक्तियों संदीप यादव पुत्र अनिल यादव निवासी नादरगंज अमौसी सरोजिनी नगर 22 वर्षीय, रोहित प्रजापति पुत्र पप्पू लाल प्रजापति निवासी जगतपुर रोहनिया जनपद वाराणसी 22 वर्षीय व अमित यादव पुत्र सिकंदर यादव निवासी गौसपुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर 28 वर्षीय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 6 हुक्का टूटे हालत में, 1 किलो और 8 डिब्बी 100 ग्राम ब्रेन फ्रीज़र, 16 डिब्बी अमेरिकन फ्रीजर, स्प्रिंग वॉटर लगभग 0.250 ग्राम जाफरान स्पेशल फ्लावर, 5 किलो के साथ 10 पीस हुक्का पाइप, 41 पीस हुक्का चिलम, 8 पैकेट के साथ 420 फिल्टर व एक डिब्बा एक्स्ट्रा पावर कॉलिन सिंगार बरामद किया और अवैध हुक्का बार को ताला लगा दिया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर