लखनऊ चिनहट में अवैध हुक्का बार पकड़ा गया
लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रोड सेमरा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पीडीआरएफ टावर के ऊपर तृतीय तल पर कैफे दी फायर में नियम विरोधी अवैध हुक्का बार का संचालन हो रहा था। मौका पर पहुंचकर पुलिस ने तीन व्यक्तियों संदीप यादव पुत्र अनिल यादव निवासी नादरगंज अमौसी सरोजिनी नगर 22 वर्षीय, रोहित प्रजापति पुत्र पप्पू लाल प्रजापति निवासी जगतपुर रोहनिया जनपद वाराणसी 22 वर्षीय व अमित यादव पुत्र सिकंदर यादव निवासी गौसपुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर 28 वर्षीय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 6 हुक्का टूटे हालत में, 1 किलो और 8 डिब्बी 100 ग्राम ब्रेन फ्रीज़र, 16 डिब्बी अमेरिकन फ्रीजर, स्प्रिंग वॉटर लगभग 0.250 ग्राम जाफरान स्पेशल फ्लावर, 5 किलो के साथ 10 पीस हुक्का पाइप, 41 पीस हुक्का चिलम, 8 पैकेट के साथ 420 फिल्टर व एक डिब्बा एक्स्ट्रा पावर कॉलिन सिंगार बरामद किया और अवैध हुक्का बार को ताला लगा दिया