लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
पुलिस कमिश्नर थाना-महिगवांकुनौरा थाना महिगवां की विवादित भूमि पर शांति भंग के प्रयास करने वाले 25 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 27.07.2025 को थाना महिगवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुनौरा स्थित भूमि गाटा संख्या 313 (रकबा 1.5490 हेक्टेयर) पर कब्जेदारी के विवाद की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना महिगवां पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री रामकुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। मौके पर प्रथम पक्ष- श्री अरुण कुमार सिंह निवासी इन्दिरानगर, लखनऊ एवं द्वितीय पक्ष के बीच विवाद की स्थिति पाई गई। द्वितीय पक्ष के लगभग 40-50 व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन व मोटरसाइकिल आदि लेकर भूमि पर जबरन कब्जे का प्रयास किया गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थिति को शांत करने हेतु दोनों पक्षों को समझाया गया, किंतु द्वितीय पक्ष के व्यक्ति नहीं माने। शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा संज्ञेय अपराध की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को धारा 170 बी.एन.एस.एस. में दिनांक 28.07.2025 को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में प्रथम पक्ष श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 94/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/352/351(3)/329(3)/109 बीएनएसएस व 7 सीएलए एक्ट बनाम अनुज सिंह पुत्र स्व० प्रमोद सिंह आदि कुल 25 नफर नामित अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होकर विवेचनाधीन है। उपरोक्त प्रकरण में मौके से अभियुक्तगण के पास से वाहनों के कागजात न होने के कारण 05 अदद कार व 02 अदद ट्रैक्टर को अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया। थाना महिगवां पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक की गई कार्रवाई से शांति व्यवस्था बहाल की गई एवं संभावित गंभीर विवाद को टाला गया।अभियुक्तगण द्वारा 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर विक्रय अनुबन्ध (नोटरीकृत) करके विवादित जमीन को कब्जा करने का प्रयास करना सिंह पुत्र स्व० प्रमोद सिंह निवासी इन्दौरा बाग थाना बी. के.टी. जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष सौरभ प्रकाश पुत्र वेदप्रकाश यादव निवासी बसन्त बिहार कालोनी सीतापुर रोड थाना मडियाव लखनऊ उम्र 21 वर्ष शिवा रावत पुत्र रामगोपाल रावत निवासी शाहपुर छठामील थाना सैरपुर जनपद लखनऊ उम्र करीब 23 वर्षआशीश मिश्रा पुत्र अमित मिश्रा निवासी त्रिवेणी नगर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र 26