लखनऊ कमिश्नरेट  पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करने वाली महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

 


26.06.2025 को मा०न्यायालय से प्राप्त आदेश पर वादी श्री सुन्दरलाल पुत्र नौमीलाल निवासी ग्राम रहीमनगर डुडौली थाना जानकीपुरम लखनऊ की शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 144/25 धारा318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) BNS व श्री राजेश कुमार मिश्रा पुत्र श्री किशुनराज मिश्रा निवासी 24स तिवारीपुर, नहर रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ द्वारा शिकायत पर मु0अ0स0 145/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2) BNS पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना व०3०नि० जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही थी मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस टीम व थाना जानकीपुरम पुलिस द्वारा लगातार तलाश किया जा रहा था 24.07.2025 को मुखविर खास की सूचना पर उच्चधिकारीगणों से अनुमति प्राप्त कर मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता को जिला कारागार गोण्डा के पास से अन्तर्गत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 व 145/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2) बी0एन0एस0 में गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करना बीना मिश्रा उर्फ विनाम मिश्रा पुत्री त्रिभुवन दत्त निवासी 24स तिवारीपुर नहर रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 33 वर्ष मु0अ0स0 258/24 धारा 115(2)/191(2)/351(2) BNS थाना जानकीपुरम लखनऊमु0अ0स0 30/25 धारा 115 (2)/316(2)/351(2)/352 BNS थाना गाजीपुर मु0अ0स0 282/24 धारा 406/420 भादवि0 थाना जानकीपुरमआपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों व जनपदो से भी जानकारी की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर