लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करने वाली महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।
26.06.2025 को मा०न्यायालय से प्राप्त आदेश पर वादी श्री सुन्दरलाल पुत्र नौमीलाल निवासी ग्राम रहीमनगर डुडौली थाना जानकीपुरम लखनऊ की शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 144/25 धारा318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) BNS व श्री राजेश कुमार मिश्रा पुत्र श्री किशुनराज मिश्रा निवासी 24स तिवारीपुर, नहर रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ द्वारा शिकायत पर मु0अ0स0 145/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2) BNS पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना व०3०नि० जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही थी मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस टीम व थाना जानकीपुरम पुलिस द्वारा लगातार तलाश किया जा रहा था 24.07.2025 को मुखविर खास की सूचना पर उच्चधिकारीगणों से अनुमति प्राप्त कर मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता को जिला कारागार गोण्डा के पास से अन्तर्गत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 व 145/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2) बी0एन0एस0 में गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करना बीना मिश्रा उर्फ विनाम मिश्रा पुत्री त्रिभुवन दत्त निवासी 24स तिवारीपुर नहर रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 33 वर्ष मु0अ0स0 258/24 धारा 115(2)/191(2)/351(2) BNS थाना जानकीपुरम लखनऊमु0अ0स0 30/25 धारा 115 (2)/316(2)/351(2)/352 BNS थाना गाजीपुर मु0अ0स0 282/24 धारा 406/420 भादवि0 थाना जानकीपुरमआपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों व जनपदो से भी जानकारी की जा रही है।