गुप्ता धाम में श्रावणी मेले को लेकर डीएम ने की बैठक, हेल्पडेस्क व कंट्रोल रूम बनेगा, गुफा में शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने की अपील
गुप्ता धाम में श्रावणी मेले को लेकर डीएम ने की बैठक, हेल्पडेस्क व कंट्रोल रूम बनेगा, गुफा में शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने की अपील
रोहतास । जिले के कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे गुप्ता धाम में विधि-व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था व तैयारी आदि के संबंध में डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में एसपी रौशन कुमार, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में डीएम ने पूजा समिति के अध्यक्ष को निर्देशित किया कि वॉलंटियरों की संख्या 100 रखी जाए ताकि श्रद्धालूओं की समस्याओं को कम किया जा सकें। डीएम ने गुफा के अंदर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। गुप्ता धाम गुफा के अंदर शिवलिंग पर श्रद्धालुओं से केवल जल चढ़ाने का अपील किया गया। फूल एवं बेलपत्र के उपयोग नहीं करना है। गुप्ता धाम में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
गुप्ता धाम गुफा के मुख्य द्वारा के आस-पास ही दान पेटी रखा जाए एवं उसके आस-पास सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। गुप्ताधाम में जगह-जगह आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया गया। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी मौजूद रहेंगे। जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को निर्देश दिया गया है कि वो इसके लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। गुप्ता धाम के कैंपस में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग कम-से-कम पांच शौचालय का, नए चापाकल का निर्माणधीन, पूराने चापाकल का मरम्मतिकरण व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था हेतु कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया। गुप्ताधाम में हेल्पडेस्क बनाया जाएगा। साथ ही अनुमंडल स्तर पर जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया है।