लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
पेड़ मां के नाम
लखनऊ के हैप्पी हॉर्स स्कूल में पर्यावरण को बचाने के लिए स्कूली बच्चों ने अपने-अपने घरों से लाकर लगाए पौधे.
पूरे उत्तर प्रदेश में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए 37 लाख पौधे लगाए गए थे उसी को देखते हुए छोटे-छोटे बच्चों में भी पर्यावरण को बचाने के लिए लखनऊ के स्कूलों में भी पौधारोपण कराया गया जहां बच्चों ने छोटे-छोटे पौधे लाकर अपने आसपास में उन्हें लगाया और पर्यावरण को इसी प्रकार बचाने का संकल्प लिया इस संकल्प में श्रद्धा गुप्ता .आव्या. अलीना. प्रियांशी जुमराह. रेहान .ताहा ताल्हा अंश .आदि बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.