बिजली समस्या को लेकर जन जीवन अस्त-व्यस्त पटेल नगर में बिजली समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्स
बीसलपुर। नगर के मोहल्ला पटेल नगर में विगत कई दिनों से बिजली आपूर्ति में हो रही अनियमितता के कारण मोहल्ले वासी बेहद परेशान हैं। बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से त्रस्त लोगों ने सोमवार को उपखंड विद्युत अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में घंटों बिजली गायब रहती है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई, पानी की सप्लाई और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, व्यापारियों ने भी कहा कि लगातार बिजली की समस्या से व्यापार ठप हो रहा है।नगरवासियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस मौके पर मोहल्ले के कई लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने अधिकारियों को लिखित शिकायत भी सौंपी। उपखंड अधिकारी ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और टीम भेजकर व्यवस्था सुधारने की बात कही।लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें इस समस्या से राहत मिलेगी।
पीलीभीत जिला अपराध संवाददाता हरीश कोली की रिपोर्ट
