एसडीएम और सीओ ने सावन के प्रथम सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से कांवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया
संवाददाता सुरेन्द्र सिंह।
मिर्ज़ापुर (शाहजहांपुर) एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह और सीओ जलालाबाद अजय कुमार राय ने कलान और मिर्ज़ापुर थानों की पुलिस के साथ सावन के प्रथम सोमवार को ढाईघाट से पटना देवकली शिवमन्दिर में जलाभिषेक को जाने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर जलालाबाद - ढाईघाट और पटना देवकली मंदिर जाने वाले बदायूं मार्ग का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मंदिर के व्यवस्थापकों और ड्यूटी पर तैनात राजस्व और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि डाक कांवर लाने वाले श्रद्धालुओं को पिछले दरवाजे और नियमित जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार से लाइन में मंदिर में प्रवेश कर जलाभिषेक करवाए जाने के निर्देश दिए एसडीएम और सीओ ने शिवमन्दिर के आसपास पार्किंग स्थल की व्यवस्था देख रहे पुलिसकर्मियों को मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने तथा वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग करवाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने ढाईघाट में जिला पंचायत के कैंप कार्यालय में की गई कांवड़ियों की सुविधाओं का भी निरीक्षण कर जिला पंचायत के व्यवस्थापकों को श्रद्धालुओं के सुरक्षित गंगास्नान के लिए घाटों पर बैरिकेटिंग,प्रकाश,पेयजल,सुरक्षा एवं आश्रय स्थल के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए सोमवार को जरियनपुर में ढाईघाट चौराहे से ढाईघाट और जरियनपुर से बदायूं मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाए जाने के निर्देश थानाध्यक्ष मिर्ज़ापुर सोनी शुक्ला और बदायूं की ओर से पटना देवकली शिवमन्दिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए बदायूं जिले के उसावां थाने के थानाध्यक्ष को भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने की लिए बदायूं जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता की।एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि वे खुद रविवार की रात से सोमवार सांय तक पुलिस के साथ भ्रमण कर कांवड़ियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखेंगे। उन्होंने कांवड़ियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की।