चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला  ड्राइवर समय रहते भागा, जांच जारी


फरीदाबाद: शहर में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब बड़खल मोड़ के पास चलती पोलो कार में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 3:30 बजे की है, जब एनएचपीसी की तरफ से आ रही ग्रे रंग की डीजल कार जैसे ही बड़खल मोड़ से लगभग 100 मीटर पहले सर्विस रोड पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा और चंद पलों में आग की लपटों ने कार को घेर लिया।ड्राइवर की सतर्कता से बची जान,धुआं उठता देख कार चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और भागकर अपनी जान बचा ली। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए नजदीकी बड़खल चौक ट्रैफिक पुलिस बूथ पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया।फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।ड्राइवर लापता, जांच शुरू,बड़खल ट्रैफिक पुलिस बूथ के कर्मचारी जगदीश चंद्रर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है और कार चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से लापता है।प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका,बताया जा रहा है कि उक्त पोलो कार डीजल इंजन वाली थी और संभवतः किसी तकनीकी खराबी के चलते उसमें आग लगी। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग द्वारा आग के कारणों की गहन जांच की जा रही है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर