लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला ड्राइवर समय रहते भागा, जांच जारी
फरीदाबाद: शहर में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब बड़खल मोड़ के पास चलती पोलो कार में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 3:30 बजे की है, जब एनएचपीसी की तरफ से आ रही ग्रे रंग की डीजल कार जैसे ही बड़खल मोड़ से लगभग 100 मीटर पहले सर्विस रोड पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा और चंद पलों में आग की लपटों ने कार को घेर लिया।ड्राइवर की सतर्कता से बची जान,धुआं उठता देख कार चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और भागकर अपनी जान बचा ली। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए नजदीकी बड़खल चौक ट्रैफिक पुलिस बूथ पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया।फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।ड्राइवर लापता, जांच शुरू,बड़खल ट्रैफिक पुलिस बूथ के कर्मचारी जगदीश चंद्रर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है और कार चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से लापता है।प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका,बताया जा रहा है कि उक्त पोलो कार डीजल इंजन वाली थी और संभवतः किसी तकनीकी खराबी के चलते उसमें आग लगी। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग द्वारा आग के कारणों की गहन जांच की जा रही है