यूरिया व सिंचाई संकट को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा गया 


ज्ञापनलखीमपुर-खीरी। की फसल के दौरान किसानों को यूरिया और सिंचाई के लिए बिजली-पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद मोनू के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि धान की रोपाई का सीजन चल रहा है, लेकिन किसानों को न समय से खाद मिल रही है और न ही पर्याप्त बिजली और पानी उपलब्ध हो पा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि मंडियों व दुकानों पर यूरिया ब्लैक में बेची जा रही है, जिससे किसान मीलों दूर भटकने को मजबूर हैं।जिला उपाध्यक्ष मोनिस नकवी और शहर अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय किसानों से मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन अब किसान लाइन में लगकर बिजली मांगने और ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर हैं।कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से तत्काल यूरिया की उपलब्धता, निर्बाध बिजली आपूर्ति और सिंचाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।अंत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर किसानों को राहत दिलाने की मांग की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर