लखनऊ के फूलबाग शकरपुरी कालोनी में बिजली भिभाग की लापरवाही के कारण गई एक मासूम की जान


राजधानी लखनऊ थाना कैसरबाग क्षेत्र के फूल बाग शंकर पूरी कॉलोनी में खुले में ट्रांसफार्मर रखने की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई।ये हादसा उस वक्त पेश आया जब सुबह कुछ बच्चे मैच खेल रहे थे उसी दौरान गेंद जिस जगह ट्रांसफार्मर रखा हुआ था उसके अंदर चली गई।जिसका गेट खुला हुआ था तभी बहच्चा करंट की चपेट में आ गया था।जैसे ही परिवार के लोग बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे,वहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया।बच्चे के पिता फरीद जो कि दुबई में नौकरी करते हैं।मृतक के घर वालों ने बच्चे का पीएम कराने से किया इनकार।परिवार वालों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास महरोत्रा।मौक़े पर एसीपी रत्नेश सिंह,व कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा,क्षेत्रीय पार्षद कामरान बैग भी मौजूद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर