बीकेटी पुलिस द्वारा 15 वर्षों से संकलित अवैध शराब अवैध शराब का किया गया विनष्टीकरण।


अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बीकेटी थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, वर्ष 2010 से 2024 के बीच विभिन्न मुकदमों में बरामद की गई भारी मात्रा में अवैध शराब का विनष्टीकरण किया। न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम लखनऊ के आदेशानुसार की गई इस कार्रवाई में, सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी और प्रभारी निरीक्षक बीकेटी की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से विशाल गड्ढा खुदवाकर हजारों लीटर शराब को जमींदोज कर दिया गया। बीकेटी थाना परिसर स्थित मालगृह में पिछले 15 वर्षों से संकलित यह अवैध शराब, क्षेत्र में संगठित अपराध और अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई का प्रमाण थी। कुल 200 मुकदमों से संबंधित इस शराब में, लगभग 10,000 बोतलें (छोटी व बड़ी, प्लास्टिक व कांच की) अंग्रेजी और देशी शराब शामिल थी। इसके अतिरिक्त, लगभग 1,000 लीटर कच्ची शराब भी विनष्टीकरण की गई, जिसे प्लास्टिक के पीपों में रखा गया था। विनष्टीकरण की प्रक्रिया आज दोपहर में शुरू हुई। सबसे पहले, न्यायालय के आदेशानुसार सभी प्रकार की शराब की बोतलों और पीपों को मालगृह से बाहर निकाला गया। इसके उपरांत, थाना परिसर में एक उपयुक्त स्थान पर जेसीबी मशीन द्वारा एक गहरा गड्‌ढा खोदा गया। पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में, एक-एक करके सभी बोतलें और पीपे इस गड्ढे में डाले गए। यह सुनिश्चित किया गया कि शराब को पूरी तरह से नष्ट किया जाए ताकि इसके दुरुपयोग की कोई संभावना न रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर