लखनऊ कैंट रोड के कोहिनूर मैरिज हाल के पीछे 5 साल की मासूम सना खान की हत्या का मामला
पुलिस ने बच्ची की मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को किया गिरफ्तार गिरफ्तार कर भेजा गया दोनो को जेल
संवाददाता नबी अहमद की रिपोर्ट
रोशनी खान का पति शाहरुख से प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद जिसके बाद रोशनी लिव इन में प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रह रही थी। बेटी सना भी रहती थी साथ।बेटी सना पिता शाहरुख के साथ थी रहना चाहती जिसे लेकर वो मां रोशनी और उदित के रिश्ते का करती थी विरोध।घटना से पहले बेटी का रोशनी और प्रेमी से हुआ विवाद।जिसके बाद रोशनी ने प्रेमी उदित के साथ मिलकर की बेटी की हत्या।बच्ची के सीने पर बैठकर रोशनी ने दबाया बच्ची का मुंह और उदित ने गला दबाकर की हत्या।हत्या के बाद घर बंदकर लखनऊ में ही किया होटल में स्टे।फोनकर पुलिस को दी झूठी सूचना पति शाहरुख ने की बेटी की हत्या।पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर किया खुलासा।हत्यारिन मां रोशनी को प्रेमी उदित के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।कैसरबाग के खंदारी बाजार क्षेत्र की घटना डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने दी जानकारी।