ऑनलाइन मंगाया ज़हर, दही में मिलाया


ऊपर की तस्वीर में ये फिरोजाबाद की शशि हैं और निचे की तस्वीर में प्रेमी यादवेंद्र के साथ पुलिस कस्टडी में घूंघट डाले खड़ी है।शशि ने ऑनलाइन जहर मंगवाया, पति सुनील के खाने के साथ दी गई दही में मिलाया और उसे खिलाया। खाना खाने के बाद पति की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने सामान्य तौर से इलाज करते हुए ठीक करके घर भेज दिया!शशि ने दोबारा अगले दिन खिचड़ी में जहर मिलाकर खिला दिया और सुनील मौत हो गई। परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने सामान्य मौत मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत के डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बहू का चाल,चलन कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं.उसके चेहरे पर पति की मौत का कोई गम नहीं है एक पड़ोसी आकर घंटों,घंटों घर के अंदर बैठा रहता है।शिकायत पर पुलिस फौरन ऐक्शन में आई जांच पड़ताल करने पुलिस घर गई कमरे में जहर की बची हुई पुड़िया मिल गई। पुलिस ने पत्नी शशि की वॉट्सएप चैट खंगाली तो पता चला वो पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध में हैं।इसी वजह से पति की हत्या की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर