पीलीभीत बीसलपुर क्षेत्र के गांव भादरा में बनाया जा रहा शव दाह ग्रह चढा भ्रष्टाचार की भेंट
बीसलपुर क्षेत्र पंचायत से बनाए जा रहे शव दाह ग्रह में घोटाले की बू वार्ड मेंबर ने खंड विकास अधिकारी से कि मामले की लिखित शिकायत शिकायत के बावजूद भी नहीं लिया गया संज्ञान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन शव दाह ग्रह में थर्ड क्लास की ईंट और दो सूती सरिया से कराया जाएगा घटिया निर्माण सूत्रों की माने तो क्षेत्र पंचायत में ठेके के नाम पर जाती है मोटी कमीशन वार्ड मेंबर प्रमोद कुमार ने मामले की खंड विकास अधिकारी से शिकायत की बीसलपुर विकासखंड के भदारा गांव का पूरा मामला बिरोध प्रदर्शन के बावजूद भी घटिया सामग्री से हो रहा शव दाह ग्रह का निर्माण बीसलपुर विकासखंड के गांव भादरा में क्षेत्र पंचायत के द्वारा शव दाह ग्रह का निर्माण कराया जा रहा है आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया है दो सूती सरिया एवं थर्ड क्लास की ईंट से निर्माण कार्य जारी है ग्रामीणों का आरोप है की घटिया क्वालिटी के सीमेंट का प्रयोग निर्माण कार्य का खेल चल रहा है जिससे कुछ ही दिनों में यह शवदाह ग्रह जर्जर हो जाएगा पूरे मामले पर ग्राम सभा के सदस्य प्रमोद कुमार ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत की है एवं घटिया निर्माण पर रोक लगाई जाने की मांग की है पीड़ित की शिकायत पर भी संज्ञान नहीं लिया गया और घटिया सामग्री से निर्माण कार्य जारी है इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर निर्माण कार्य सही ढंग से काराये जाने की मांग की है मामले की शिकायत ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा को भी पत्र भेजकर की गई है घटिया निर्माण सामग्री को लेकर खंड विकास अधिकारी के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है क्या घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर उसकी फार्म पर होगी कोई कार्यवाही ग्रामीणों की निगाहें सवालों पर टिकी हुई हैं।
