उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन में मुन्ना लाल जाटव, गुड्डू जाटव, छोटेलाल जाटव, राजाराम जाटव और नेपाल सिंह सोलंकी बैठे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव मोरपाल प्रजापति, जिला महासचिव इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड, संघर्ष समिति के तेजेंद्र पाल कश्यप ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति ने तय किया है कि हम सभी ग्रामवासी आंदोलनकारी जब तक कि जो हमारे ग्रामों की 20 वर्षों से व्याप्त समस्या लगातार हमारे गांवों में नगरपालिका उझानी का दूषित पानी आ रहा है जब तक इस पानी का प्रस्तावित विभाजन भैसोर नदी तक नहीं होता तब तक हम लोग आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है अपितु सावन के बाद हम लोग सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। धरना स्थल पर योगेंद्र सिंह सोलंकी कमल प्रताप सिंह, नरेश कुमार, विष्णु प्रभाकर अमरजीत ,मोहनलाल गांधी, महेंद्र सिंह ,रामेश्वर सिंह, सोनकर, सौरभ, राजकुम...
बांदा-पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या
घटना के बाद से पति बजरंगी प्रजापति मौके से फरार पत्नी शोभा के चरित्र पर शक करता था बजरंगी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन होता था विवाद सूचना पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हत्या आरोपी पति बजरंगी की तलाश में लगी पुलिस की टीमें मला पैलानी थाना अंतर्गत खप्टिहा कला गांव का है।