प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गौ कथा सत्संग का कार्यक्रम
लखनऊ प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गौ कथा सत्संग का कार्यक्रम अलीगंज स्थित गुलाचीन मंदिर में गोवत्स अश्वनी राम वंशज के द्वारा कथा की गई। कार्यक्रम की आयोजिक सुरभि श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाचीन मंदिर से अनुराग गुरुजी,सुरभि संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजूलता श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी नितिन जैन, उत्तर मंडल 5 से भाजपा की सपना तिवारी, डॉक्टर उषा दीक्षित शामिल हुए। सभी भक्तजनों ने गौ कथा का श्रावनामृत अत्यंत भक्ति भाव के साथ किया ।शास्त्रों में वर्णित है कि गौ कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है। इसलिए प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की गौ सेवा और गौ रक्षा के माध्यम से सनातन को मजबूत करने की मुहिम नित नवीन रूप से आगे बढ़ती ही जा रही है।
