प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गौ कथा सत्संग का कार्यक्रम


लखनऊ  प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गौ कथा सत्संग का कार्यक्रम अलीगंज स्थित गुलाचीन मंदिर में गोवत्स अश्वनी राम वंशज के द्वारा कथा की गई। कार्यक्रम की आयोजिक सुरभि श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाचीन मंदिर से अनुराग गुरुजी,सुरभि संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजूलता श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी नितिन जैन, उत्तर मंडल 5 से भाजपा की सपना तिवारी, डॉक्टर उषा दीक्षित शामिल हुए। सभी भक्तजनों ने गौ कथा का श्रावनामृत अत्यंत भक्ति भाव के साथ किया ।शास्त्रों में वर्णित है कि गौ कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है। इसलिए प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की गौ सेवा और गौ रक्षा के माध्यम से सनातन को मजबूत करने की मुहिम नित नवीन रूप से आगे बढ़ती ही जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर