लो वोल्टेज के 'झटके' से किसन व ग्रामीण क्षेत्र लोग परेशानबिजली उपकरण किसी काम के नहीं 


बगरैन् क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी थी कि बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधरेगी, मगर अभी तक ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। विद्युत  उपकेन्द्र बगरैन  के ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या विकराल रूप लेती जा रही।जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, वहीं विभाग भी इस समस्या का समाधान करने में फेल साबित हो रहा। स्थिति यह है कि तो 7 से 8 घंटे तो की सप्लाई दी जा रही जिससे किसानो की धान की फसल सूख रही है  लेकिन किसानो को  कोई लाभ उन्हें नहीं मिल रहा।बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटर चल पाता है और पंखा भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहा इससे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही क्षेत्र के  दर्जनों गांव में लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।गांव के लोग भी कम वोल्टेज आने की समस्या से परेशान है लो वोल्टेज से मोटर नहीं चलती है। इससे पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। वहीं, पंखा भी डोलता रहता हैं 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर