उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन में मुन्ना लाल जाटव, गुड्डू जाटव, छोटेलाल जाटव, राजाराम जाटव और नेपाल सिंह सोलंकी बैठे  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव मोरपाल प्रजापति, जिला महासचिव इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस उझानी  के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड, संघर्ष समिति के तेजेंद्र पाल कश्यप ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन  समाप्त कराया। धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति ने तय किया है कि हम सभी ग्रामवासी आंदोलनकारी जब तक कि जो हमारे ग्रामों की 20 वर्षों से व्याप्त समस्या लगातार हमारे गांवों में नगरपालिका उझानी का दूषित पानी आ रहा है जब तक इस पानी का प्रस्तावित विभाजन भैसोर नदी तक नहीं होता तब तक हम लोग आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है अपितु सावन के बाद हम लोग सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे।  धरना स्थल पर योगेंद्र सिंह सोलंकी कमल प्रताप सिंह, नरेश कुमार, विष्णु प्रभाकर अमरजीत ,मोहनलाल गांधी, महेंद्र सिंह ,रामेश्वर सिंह, सोनकर, सौरभ, राजकुमार उपदेश ,तेजपाल, रामचंद्र पाल, सोनू ,अशोक आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर