लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
समाजवादी पार्टी ने स्कूल को लेकर दिया ज्ञापन
आगरा से राष्ट्र नमन ब्यूरो चीफ परवेज़ कबीर की रिपोर्ट स्कूल मर्जर के विरोध मे समाजवादी पार्टी महिला सभा एवं शिक्षक सभा का सामूहिक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धौलपुर हाउस पर एकत्रित हुए वहा से जिला मुख्यालय के लिये पैदल मार्च किया,कार्यकर्ताओ व महिला कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये,ज्ञापन मे मांग रखी की सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाये।प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू ने कहा की वर्तमान सरकार बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, एक तरफ सरकार गरीबो के हितो की बात करती है दूसरी तरफ ताना शाही आदेश कर जनता के लिये परेशानी खड़ी कर रहीं है।मुख्य रूप से उस्थित रहे, प्रदेश सचिव ममता टपलू, महिलासभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता यादव, शिक्षक सभा की जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रियका चौहान, श्याम भोजवानी,वीरेंद्र चौहान,पवन प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी, संतोष पाल, आदिल मिर्ज़ा, वेद चौधरी, नीटू यादव,महावीर सिंह,इमरान कुरैशी,सरिता यादव, निर्मला तोमर,नसीमा खातून,अफ़रोज़,आदि कई लोग उपस्थित रहे।