समाजवादी मजदूर सभा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


लखीमपुर खीरी।समाजवादी मजदूर सभा, लखीमपुर खीरी इकाई द्वारा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक पांच सूत्रीय मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। सभा की ओर से जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में यह मांगपत्र सौंपते हुए श्रमिक हितों की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की गई।ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिनों का कार्य उपलब्ध कराया जाए तथा प्रतिदिन 600 रुपये की मजदूरी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त श्रम पोर्टल को तत्काल प्रभाव से खोले जाने तथा लाभार्थियों को उसका सीधा लाभ देने की मांग की गई।मजदूर सभा ने यह भी मांग की कि पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाए और नयी श्रम संहिता को समाप्त किया जाए, जिसे मजदूर विरोधी बताया गया है। साथ ही प्रदेश भर में बंद हो रहे लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को लेकर भी चिंता जाहिर की गई और इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।आखिर में, सभा ने पुलिस द्वारा दलितों एवं अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई।ज्ञापन पर समाजवादी मजदूर सभा के कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान जिले के अनेक मजदूर नेता और समाजसेवी मौजूद रहे।   

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर