नक्खास में खुले आम हुईं फायरिंग दबंगों के हौसले बुलन्द गोली चलाने वाला पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर।
लखनऊ के दबंगों का आतंक जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी ऐसे लोगो पर शिकंजा
, संवाददाता मोहित राठौड़।की खास रिपोर्ट राष्ट्र नमन दैनिक समाचार
कसते चले आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सत्या बलात्कार फाइरिग जैसी घटनाओं को गुन्डे मवाली दबंग लोग अंजाम लगाते देते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं रात रात को कैंटीनों का खुला रहना कैंसरबाग घंटा घर बाल इन्टर्न चौंक जैसी अन्य जगाओ पर लगा रहता है लोगो का जावड़ा क्यूं खामोश रहता है पुलिस प्रशासन क्यूं नहीं लखनऊ कमिश्नर आदेश देते है ऐसे लोगो को रात के अंधेरों में घूमते रहते हैं दबंग लोगो पर शिकंजा कसने को और उन कैंटीनों पर क्यूं नहीं जाती पुलिस आफिसर की जहां पैसे वाले रात को अंधेरे में खड़े होकर चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आते हैं घंटा घर के सामने चाय की कैंटीन पर रोडो पर वाहन लगाकर मूंह से धुआं निकालने वाले रोडो पर वाहन खड़े करने वाले राइस जादो पर आज इन्हीं लोगो के कारण अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जब आग जलेगी तो धुआ तो उठेगा ऐसी भीड़ भाड़ जगाहो पर घूमा करते हैं कट्टा और पिस्टल लगाकर दबंग वहीं कैसरबाग बस अड्डे के सामने बनी चाय की कैंटीन पर रात के अंधेरों में लगा रहता है जमावड़ा बाल। इन्टर्न पे चाय की कैंटीन घंटा घर के सामने चाय की कैंटीन पर चाय पिलाने वाला और चाय पीने वालों की आंख में नहीं डर पुलिस का चौक थाना प्रभारी, ठाकुर गज थाना प्रभारी, कैसरबाग थाना प्रभारी हुसैनगंज थाना प्रभारी क्यूं नहीं कस रहे हैं शिकंजा जावड़ा लगवाने वाले रात रात को कैंटीनों खोलने वाले लोगो पर क्यूं नहीं कार्यवाही कर रहे हैं।इस तरह की ढील से सो सकती है कोई बड़ी वारदात घट सकती है कोई घटना ।आज अगर इनपर लगाम न लगाई तो।
ऐसा ही एक मामला नक्खास में सामने आए गोली चलने का आज अगर पुलिस सख्ती से पैश आए तो इन लोगो के हौसले बुलंद न हो
नक्खास चौराहे पर रात के अंधेरे में खुलेआम फायरिंग, दबंग फरार | पार्षद हलीम मौके पर थे मौजूद
लखनऊ पश्चिमी जोन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत नक्खास चौराहे पर देर रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित रहमान ने थाना चौक में दी गई तहरीर में फैज, तालिब और कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। रहमान के मुताबिक, मामूली विवाद के बाद दबंगों ने असलहा निकाल कर गोली चला दी इस दौरान घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी के मौजूदा पार्षद हलीम भी मौजूद थे। हालांकि पार्षद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है पुलिस ने मौके से चली हुई गोली का खोखा बरामद कर लिया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि फायरिंग हुई थी। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए सूत्रों का दावा है कि आरोपी अपनी ऊंची पहुंच और राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर पुलिस कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके लोगों में डर का माहौलइलाके के लोगों में दहशत है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर रात के समय चौराहे पर इस तरह खुलेआम गोली चल सकती है, तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे इस घटना ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं लखनऊ वेस्ट जोन में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल,लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं अब लोगों को बेचैन कर रही हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।