एमडीकेपी लॉ कॉलेज मकनपुर में हो रहा पांच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण


आज तीसरा दिन सुचारू रूप से संपन्न त्रिवेदीगंज बाराबंकी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन एवं एनसीईआरटी की पाठय पुस्तकों पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन करा रहे कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के अध्यापकों का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी  राम नारायण यादव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि  संतोष कुमार देव पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी की रूपरेखा से एमडी के पी ला कॉलेज मकनपुर बाराबंकी में चल रहा है जिसमें आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन  रोहित कुमार आरपी हिंदी ने भाषा विकास पर तथा श्रीमती सावित्री गुप्ता ने गणित में अंक ज्ञान और शून्य की अवधारणा पर चर्चा की और आसिफ जी द्वारा बेहतरीन ढंग से अंको का जोड़ व घटाओ तथा देवेंद्र पांडे जी ने स्थानीय मान पर चर्चा कर इसे विकसित करने पर जोर दिया । इस प्रशिक्षण में  सुनील कुमार हरिशंकर इसरार अली अनुराग ने विशेष सहयोग प्रदान किया प्रशिक्षण में 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें कार्यक्रम के सफल संचालन पर विशिष्ट अतिथि  संजय बार्नवाल प्राचार्य एमडीकेपी लॉ कॉलेज ने सराहना की और इसे बहुत ही महत्वपूर्ण बताया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर