लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
तेज धूप और गर्मी भी नहीं रोक सकी शिव भक्तों की आस्थाहर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा सिंगाही क्षेत्र
सिंगाही, खीरी श्रावण मास के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। तपती धूप, उमस भरी गर्मी और जलते रास्तों के बावजूद शिवभक्तों के कदम नहीं रुके। "हर हर महादेव" के जयघोषों के साथ शिवभक्त लगातार अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे।श्रावण मास में भगवान शिव का विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु विभिन्न पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में सिंगहा कलां ग्राम पंचायत में कांवड़ यात्रा की विभिन्न टोलियों का स्वागत किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने समस्त ग्रामवासियों की ओर से कांवड़ यात्रियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुद्ध जल व शीतल पेय प्रदान कर जलपान कराया और कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई और सेवा शिव भक्ति के भाव से हर वर्ग ने भागीदारी निभाई।यात्रा में ग्राम के अनेक श्रद्धालु, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धा और भक्ति का ऐसा संगम दुर्लभ दृश्य उपस्थित कर गया, जहां आस्था ने मौसम की हर कठिनाई को परास्त कर दिया