तेज धूप और गर्मी भी नहीं रोक सकी शिव भक्तों की आस्थाहर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा सिंगाही क्षेत्र
सिंगाही, खीरी श्रावण मास के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। तपती धूप, उमस भरी गर्मी और जलते रास्तों के बावजूद शिवभक्तों के कदम नहीं रुके। "हर हर महादेव" के जयघोषों के साथ शिवभक्त लगातार अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे।श्रावण मास में भगवान शिव का विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु विभिन्न पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में सिंगहा कलां ग्राम पंचायत में कांवड़ यात्रा की विभिन्न टोलियों का स्वागत किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने समस्त ग्रामवासियों की ओर से कांवड़ यात्रियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुद्ध जल व शीतल पेय प्रदान कर जलपान कराया और कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई और सेवा शिव भक्ति के भाव से हर वर्ग ने भागीदारी निभाई।यात्रा में ग्राम के अनेक श्रद्धालु, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धा और भक्ति का ऐसा संगम दुर्लभ दृश्य उपस्थित कर गया, जहां आस्था ने मौसम की हर कठिनाई को परास्त कर दिया
