इस मंहगाई से लोगो की भरी हुई जेब हो रही है खाली लगाएंगे अपनी दुकाने चाहे चोक हो नाली।


लखनऊ के अमीनाबाद में लगातार पैदल गश्त करके जाम को सुधारने के लिए अमीनाबाद थाने की टीम पैदल गश्त कर रही है वहीं नजीराबाद चौंकी के पीछे वारन्डे में नालियो पर लगी हुई है दुकानें जैसे की आप फुटेज में देख रहे है नगर निगम के आला अधिकारी क्यूं नजर अन्दाज कर रहे हैं इन नालियों पर दुकान लगाने के कारण नालियां हो रही है चोक बरसात के दिनों में चोक नालियों का कूड़ा बाहर दिखाई देता है  पर नगर निगम के आला अधिकारि की ढील सामने दिखाई दे रही है मना करने के बाद भी नालियों पर लगी हुई है दुकानें नगर निगम के आने पर नगर निगम की टीमों के मना करने पर भी नहीं मानते ये नालियों पर दुकान लगाने वाले इससे पहले भी नगर निगम की टीम ने इस नालियों पर दुकान लगाने वाले लोगों को मना किया  था उसके ब वजूद भी लगी हुई है नालियों पर दुकान वही चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सैंगर,थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद के मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं नालियों पर दुकान लगाने वाले जब ये नगर निगम और थाने के पुलिस आफिसर कि बातों को नहीं मान रहे हैं तो फिर ये किसकी बात को मानेगे आज अगर इन नालियों पर से दुकान हटाई गई तो कीड़े मकोड़े बाहर निकलते हुए दिखाई देगे जहां एक तरहफ रोडो पर फैले हुए अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं हर जगह लगातार नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है वही दूसरे दिन फिर से उसी जगह पर अतिक्रमण फैला हुआ दिखाई देता है हाला कि जल्द ही लाटूश रोड पर नगर निगम की टीमो ने अतिक्रमण को साफ कराया था पर दूसरे ही दिन फिर से अतिक्रमण फैला हुआ दिखाई देता हुआ नजर आने लगा क्यूं नहीं मान रहे नगर निगम के आला अधिकारियों की बात रोडो पर खड़े बे तरतीब वाहन रोडो पर लगी हुई दुकानें जाम को बढ़ावा दे रही है कुछ कसर ई रिक्शा चालक पूरी कर रहे हैं सवाल ये भी उठता है कि जब इनके रूट बदले गये तो ये ई रिक्शा कैसे चल रहे हैं दूसरे रूटों पर जबकि ये आदेश दिया गया था के अपने ई रिक्शा पर अपना पता नाम मोबाइल नम्बर लिखवाकर चलेगे तो क्यूं नही किया जा रहा है आला अधिकारियों के आदेशों का पालन परिवाहन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही जो मधुमक्खियों की तरह हर चौराहे पर अपना छत्ता बनाकर खड़े होकर सवारी भरते हुए दिखाई देते हैं आज अगर इनपर लगाम नहीं लगाई गई तो पूरा शहर जाम मे उलझकर रह जाएगा वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार लगातार अपनी मेहनती टीमो को लेकर धूप हो या छांव दौड़ा करते हैं पर इनकी बात इनकी मेहनत इनकी टीम कि मेहनत क्यूं नहीं दिखाई देती जाम और अतिक्रमण फैलाने वाले लोगो को अब देखना यह है क्या परिवाहन‌ विभाग और आला अधिकारी क्या आदेश लागू करते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर