लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...
इस मंहगाई से लोगो की भरी हुई जेब हो रही है खाली लगाएंगे अपनी दुकाने चाहे चोक हो नाली।
लखनऊ के अमीनाबाद में लगातार पैदल गश्त करके जाम को सुधारने के लिए अमीनाबाद थाने की टीम पैदल गश्त कर रही है वहीं नजीराबाद चौंकी के पीछे वारन्डे में नालियो पर लगी हुई है दुकानें जैसे की आप फुटेज में देख रहे है नगर निगम के आला अधिकारी क्यूं नजर अन्दाज कर रहे हैं इन नालियों पर दुकान लगाने के कारण नालियां हो रही है चोक बरसात के दिनों में चोक नालियों का कूड़ा बाहर दिखाई देता है पर नगर निगम के आला अधिकारि की ढील सामने दिखाई दे रही है मना करने के बाद भी नालियों पर लगी हुई है दुकानें नगर निगम के आने पर नगर निगम की टीमों के मना करने पर भी नहीं मानते ये नालियों पर दुकान लगाने वाले इससे पहले भी नगर निगम की टीम ने इस नालियों पर दुकान लगाने वाले लोगों को मना किया था उसके ब वजूद भी लगी हुई है नालियों पर दुकान वही चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सैंगर,थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद के मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं नालियों पर दुकान लगाने वाले जब ये नगर निगम और थाने के पुलिस आफिसर कि बातों को नहीं मान रहे हैं तो फिर ये किसकी बात को मानेगे आज अगर इन नालियों पर से दुकान हटाई गई तो कीड़े मकोड़े बाहर निकलते हुए दिखाई देगे जहां एक तरहफ रोडो पर फैले हुए अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं हर जगह लगातार नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है वही दूसरे दिन फिर से उसी जगह पर अतिक्रमण फैला हुआ दिखाई देता है हाला कि जल्द ही लाटूश रोड पर नगर निगम की टीमो ने अतिक्रमण को साफ कराया था पर दूसरे ही दिन फिर से अतिक्रमण फैला हुआ दिखाई देता हुआ नजर आने लगा क्यूं नहीं मान रहे नगर निगम के आला अधिकारियों की बात रोडो पर खड़े बे तरतीब वाहन रोडो पर लगी हुई दुकानें जाम को बढ़ावा दे रही है कुछ कसर ई रिक्शा चालक पूरी कर रहे हैं सवाल ये भी उठता है कि जब इनके रूट बदले गये तो ये ई रिक्शा कैसे चल रहे हैं दूसरे रूटों पर जबकि ये आदेश दिया गया था के अपने ई रिक्शा पर अपना पता नाम मोबाइल नम्बर लिखवाकर चलेगे तो क्यूं नही किया जा रहा है आला अधिकारियों के आदेशों का पालन परिवाहन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही जो मधुमक्खियों की तरह हर चौराहे पर अपना छत्ता बनाकर खड़े होकर सवारी भरते हुए दिखाई देते हैं आज अगर इनपर लगाम नहीं लगाई गई तो पूरा शहर जाम मे उलझकर रह जाएगा वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार लगातार अपनी मेहनती टीमो को लेकर धूप हो या छांव दौड़ा करते हैं पर इनकी बात इनकी मेहनत इनकी टीम कि मेहनत क्यूं नहीं दिखाई देती जाम और अतिक्रमण फैलाने वाले लोगो को अब देखना यह है क्या परिवाहन विभाग और आला अधिकारी क्या आदेश लागू करते हैं।