रिश्ते हुए शर्मशार छै साल की मासूम बेटी का गला दबाकर मां ने की हत्या लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग अन्तर गत लखनऊ।
संवाददाता नबी अहमद की रिपोर्ट
पति को फंसाने के लिए बेटी की हत्या गला दबाकर हत्या के बाद पुलिस को दी सूचना हत्यारोपित रोशनी रहती है लिव इन में उदित के साथ थानान्र्तगत खंदारी बाजार मोहल्ले में पति को फंसाने के लिए पत्नी ने अपनी छै साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और इल्जाम पति पर लगा दिया। वह अपने प्रेमी के साथ लिव इन में साथ में रहती थी। हत्या करने के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान बच्ची की मां से हुई पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी, जिससे पुलिस को उस पर शक गहराता गया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया उसने अपना गुनाह कुबूल की लिया इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खंदारी बाजार थाना कैसरबाग निवासी रोशनी उर्फ नाज की दस साल पूर्व शाहरुख खान नाम के युवक से हुई थी। दोनों की छै साल की बेटी सायनारा उर्फ सोना थी कुछ साल पहले रोशनी का उदित जायसवाल नाम के युवक से अफेयर हो गया रोशनी ने मई में अपने पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था और पति के घर में ही जबरन रह रही थी उसने सास, और दोनों ननद और जेठ को अलग-अलग मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दिया था जिसका मुकदमा थाना अमीनाबाद में लिखा गया था इसके बाद से वह उदित के साथ लिव इन में रह रही थी।इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि रोशनी ने बेटी की हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस कन्ट्रोल रूम को बेटी की हत्या की सूचना दी उसने बताया कि पति शाहरुख ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच की तो पता चला कि रोशनी की बात झूठी है यह भी पता चला कि उसका पति से विवाद चल रहा है शाहरुख बेटी से मिलने आया था तो दोनों में बहस हो गयी उसके बाद उसने पति को फंसाने के लिए बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी और सूचना पुलिस को दी पुलिस ने आरोपित रोशनी को गिरफ्तार कर लिया जेठ पर लगाया था रेप का आरोप पुलिस की जांच में पता चला कि रोशनी ने करीब 10 साल पहले खंदारी बाजार निवासी शाहरुख से शादी की थी वह उसे समिट बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेन्ट में पार्टी के दौरना मिली थी और दोनों नशे में थे उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी शाहरुख की मां परवीन ने घर को बिल्डर एग्रीमेंट पर चार फ्लोर बनवाये थे जिसमें चौथी फ्लोर पर पर परिवार रहता था और दो फ्लोर बेच दिए थे रोशनी ने अपने जेठ सलमान पर बेटी के साथ रेप सास व दोनों ननद रुखसार और रूमी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया और जेल भेज दिया था पति ने प्रेमी का किया विरोध तो घर से भगा दिया था पड़ोसियों ने बताया कि रोशनी के चाल-चलन ठीक नहीं थे उसे बार डांसर नाम से पुकारा जाता था उसने पूरे परिवार को जेल कर चौथे फ्लोर पर कब्जा कर लिया था चौथे फ्लोर पर वहां वो उदित जायसवाल के साथ रहने लगी थी उदित के साथ रोशनी आये दिन आवारा किस्म के लोगों का आना-जाना लगा रहता था कई बार पुलिस भी यहां आई थी इसका पति शाहरुख ने विरोध किया तो मई के महीने में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया उसके बाद से शाहरुख किराये के मकान में रहने लगा था पति शाहरुख ने पत्नी रोशनी के खिलाफ एक मुकदमा भी कर रखा है।