जब अपने साथ छोड़ दे तो मदद को खाकी ही आगे आती है मोहनलाल पुलिस आफिसर का सराहनीय क़दम ये मोहनलालगंज में बीते मगंलवार को ट्रेन दुर्घटना में मृतक महिला का शव परिजनो ने लेने से किया मना तो दारोगा सौरभ सिंह व पुलिसकर्मियो ने पोस्टमार्टम होने के बाद एम्बुलेंस से शव को मोहनलालगंज लाकर अंत्येष्टि स्थल ले जाकर अन्तिम संस्कार किया
संवाददाता रायबरेली से आर के श्रीवास्तव की रिपोर्ट
रायबरेली थाना मिल एरिया के चकदादर में मां की हत्या या प्राकृतिक मौत परिवारिक जनों में आक्रोश की आशंकाभाई ही ने अपने भाई पर मां को साजिश के तहत मार देने का लगाए गंभीर आरोप। मामला रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के चकदादर गांव का है जहां के रहने वाले एक परिवार में चार भाई थे पारिवारिक विवाद के चलते राम बहादुर अपनी मां को लेकर अलग रह रहा था लेकिन मां के देहांत होने के बाद भारत लाल व अन्य भाइयों ने भाई राम बहादुर पर साजिश के तहत मार देने व जमीन बेचकर पैसा हड़पने का लगाया गंभीर आरोप। पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार।