लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा एक नफर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
थाना इंटौजा पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीमाननीय न्यायालय श्रीमान ए०सी० जे०एम० (ए०पी०) जनपद लखनऊ द्वारा निर्गत गिरफ्तारी प्रपत्र वाद सं0- 14323/17 मु0अ0सं0 196/16 धारा 354(ए) (1)/506 भादवि थाना इटौंजा से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी 1. अशोक उर्फ छोटू रावत पुत्र गोपी निवासी ग्राम खानपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तारी अधिपत्र दिखाते हुए थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.08.2025 को हिरासत पुलिस लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है अपराध का तरीका मा० न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन न करना।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणअशोक उर्फ छोटू रावत पुत्र गोपी निवासी ग्राम खानपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष (व्यवसाय- निल सं0-14323/17 मु0अ0सं0 196/16 धारा 354 (ए) (1)/506 भादवि थाना इटौंजा लखनऊ