ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट बक्शी का तालाब क्राइम टीम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैन स्नैचिंग की दो बड़ी वारदातों का किया गया सफल अनावरण बीकेटी थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से नकदी व बाइक बरामद 28.08.2025 को आवेदिका श्रीमती सपना सिंह पत्नी श्री राम नारायण सिंह अस्ती रोड थाना बीकेटी लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 27/08/25 को समय करीब 20.00 बजे के आस पास बडी बाजार बी0के0टी0 में एक व्यक्ति ने झपट्टा मार कर वादिनी के गले कि सोने की चेन खींच कर रोड के दूसरे तरफ खडे मोटरसाइकिल सवार अपने साथी के साथ सैरपुर कि तरफ भाग जाने के सम्बन्ध प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 352/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएसएस पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है आज दिनांक 31.08.2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार मय हमराह पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं लंबित विवेचना में व्यस्त थे। मुखबिर खास की सूचना के क्रम में पूर्व से रवाना उ0नि0 श्री अशोक कुमार यादव, उ0नि0 श्री शेषमणि मिश्र, हे०का० आशीष सिंह को मौके पर तलब किया गया, जो उपस्थित आये, जिन्हे मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराकर मामपुर बाना कट किसान पथ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर मामपुर बाना कट किसान पथ पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सलमान पुत्र स्व० अबरार अहमद निवासी सदरौना थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष बताया, जामातलाशी से 17,400/- रूपये नगद मिले तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मैने व मेरे दोस्त सिद्धार्थ पुत्र गोविन्द ने मिलकर अप्रैल माह में आद्या लॉन के सामने एक महिला से सोने का मंगलसूत्र छीन कर भाग गये थे उसको कुछ दिन बाद हम लोगो ने एक अन्जान व्यक्ति को 48,000/- रूपये में बेंच दिया था मिले रूपयों को आधा आधा बांट लिया था तथा दिनांक 27.08.2025 को शाम को करीब 08.00 बजे हम दोनो ने मिलकर कस्बा बीकेटी बाजार से एक महिला की चैन छीन कर भाग गये थे, चैन सिद्धार्थ के पास थी। सिद्धार्थ ने मुझे 20,000/- रूपये दिये थे। जिसमे से कुछ पैसे दोस्तो के साथ खाने पीने में खर्च हो गये हैं, बचे पैसे आपने बरामद कर लिये है। साहब मै पुलिस के पकडने के डर से इधर-उधर सोता हूँ अब मै अपनी साइड गुडम्बा सोने जा रहा था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। आद्या लॉन के सामने की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है