लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार









उ0नि0 अनिल कुमार गौतम द्वारा दौराने क्षेत्रभ्रमण देखा गया कि 01 व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर परेशान कर अभद्र व्यवहार कर रहा है, तथा समझाने बुझाने पर भी न मानने बाले अभियुक्त संदीप पुत्र स्व० राम प्रसाद मौर्य नि०- ग्राम टांड़खेड़ा थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र 29 वर्ष को मौके पर उ0नि0 द्वारा अभियुक्त संदीप उपरोक्त को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु संदीप उपरोक्त किसी की बात को मानने के लिये तैयार नहीं हुआ बल्कि और अधिक उग्र आमादा फौजदारी होने लगा। मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध निवारण हेतु तत्काल संदीप उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस गिरफ्तार किया गया मा० न्यायालय किया गया होकर अभद्र व्यवहार करना व अमादा फौजदारी होना, शान्ति व्यवस्था भंग होने सम्बन्धी पुत्र स्व० राम प्रसाद मौर्य नि०- ग्राम टांड़खेड़ा थाना मलिहाबाद जिला लखनऊ उम्र 29 वर्ष (व्यवसाय-मजदूरी) थाना मलिहाबाद उ0नि0 अनिल कुमार गौतम

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर