लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।









सफेद धातु व पीली धातु के आभूषण, 01 अदद पीली धातु का टुकड़ा वजन 19.74 ग्राम व 35,000/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद आज दिनांक 25.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में चन्द्राढाल पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि कि कुछ लोग जो बन्द घरों में चोरी करते है चोरी के सामान के साथ मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे आटो रिक्शा में बैठे हुए है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम रहीमुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र 23 वर्ष, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोईनुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र 28 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम वीरेन्द्र सोनी पुत्र रामकुमार सोनी उम्र 22 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से 07 जोड़ी बिछिया सफेद धातु 02 जोड़ी बच्चो के हाथ का कड़ा सफेद धातु 05 जोड़ी पैरों के पायल सफेद धातु 10 अदद अंगुठी पीली धातु 03 अदद नाक की कील पीली धातु 03 अदद चैन पीली धातु, पीली धातु का टुकड़ा वजन 19.74 ग्राम व 35000/- रुपये नगद 01 अदद पेचकस व 01 अदद सब्बल बरामद हुआ बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 464/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएसएस, मु0अ0सं0 474/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएसएस तथा मु0अ0सं0 65/25 धारा 305ए/331(3) बीएनएसएस पंजीकृत है एवं बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317 (4) बीएनएसएस की बढोत्तरी की गयी पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 305(a)/331(4)/331(3)/317(2)/317(4) बीएनएसएस से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा UP32XN1090 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है अभियुक्तगण द्वारा बन्द मकानों का ताला तोड़कर सोने चाँदी के आभुषण चोरी करना तथा ज्वैलर्स की दुकान पर बेच देना जो पैसा मिलता उससे अपना जीवन यापन करना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर