लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल पुलिस ने चाकू से हमला कर हत्या करने वाले 04 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद।
30.07.2025 को वादी श्री सुजीत कुमार पुत्र राजू नि० ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ द्वारा उपस्थित थाना आकर बावत दिनांक 29/30.07.2025 की रात्रि विपक्षीगण बहादुर पुत्र बिन्द्रा अशोक पुत्र छेदा अमित पुत्र खगेश्वर चट्टान पुत्र रघुवीर नि० गण ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ द्वारा वादी के पिता के साथ कहासुनी हो जाने जिससे विपक्षीगण द्वारा वादी के पिता राजू को चाकू से वार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0सं0 193/25 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम बहादुर पुत्र बिन्द्रा अशोक पुत्र छेदा अमित पुत्र खगेश्वर चट्टान पुत्र रघुवीर नि० गण ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ के विरुध्द पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों की पतारसी/गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक माल नवाब अहमद, उ0नि0 प्रिन्स कुमार, उ0नि0 अमरपाल साहू, उ0नि0 रामसजीवन सरोज, उ0नि0 आदित्य कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर शाहमऊ पुलिया पर चारो अभियुक्त को घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम रजनेश रैदास उर्फ चट्टान पुत्र रघुवीर रैदास नि० ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पैण्ट की बांयी जेब से 01 अदद चाकू बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र खगेश्वर रैदास नि० ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ बताया। तीसरे ने अपना नाम वीर बहादुर पुत्र बिन्द्रा प्रसाद नि० ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ बताया। चौथे ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र स्व० छेदा नि० ग्राम मड़वाना थाना माल जनपद लखनऊ बताया। अभियुक्त रजनेश रैदास उपरोक्त से बरामद चाकू के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रजनेश द्वारा बताया गया कि इसी चाकू से हम लोगों ने मिलकर राजू की हत्या की थी।साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आयुध अधि० व 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगण रजनेश रैदास उर्फ चट्टान अमित कुमार वीर बहादुर अशोक कुमार उपरोक्त को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते आज दिनांक 01.08.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।