थाना मडियांव पुलिस द्वारा बन्द मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 04 शातिर नकबजन /अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार व 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।
भारी मात्रा मे सफेद व पीली धातु के आभूषण व 4000/- रू0 बरामद आज दिनांक 28.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में नौबस्ता मोड पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जो बन्द घरों में चोरी करते है चोरी के सामान के साथ राधा डिग्री कालेज के पास में बैठे हुए है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम असगर पुत्र मो० कासिम अन्सारी निवासी ग्राम पुनौरा थाना पुनौरा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता नौबस्ता पुलिया निकट गौसिया मस्जिद अली नगर थाना मड़ियाव लखनऊ उम्र 21 वर्ष, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अदनान पुत्र असलम कुरैशी निवासी अली नगर नौबस्ता पुलिया कब्रिस्तान के पास थाना मड़ियाव लखनऊ उम्र 20 वर्ष तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम गुलाम अहमद रजा उर्फ अफरीदी पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी गौसिया मस्जिद के पास अली नगर थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र 23 वर्ष, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम रिजवान अहमद पुत्र मुश्ताक कुरैशी निवासी गौसिया मस्जिद के पास अली नगर थाना मड़ियाव लखनऊ उम्र 30 वर्ष तथा पाँचवे बालअपचारी उम्र करीब 15 वर्ष। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा मे सफेद व पीली धातु के आभूषण व 4000/- रू० बरामद हुए बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 471/25, 513/25 थाना मडियांव व थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 169/25 पंजीकृत होना पाया गया बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) बीएनएसएस की बढोत्तरी की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों/अभियुक्तों को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 305/305(a)/331(4)/317 (2) बीएनएसएस से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बालअपचारी को अन्तर्गत धारा 305/305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए सादे वस्त्रों में मौजूद उ0नि0 शुभम तिवारी की निगरानी/अभिरक्षा में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।