ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा भैस चोरी करने वाले गिरोह के 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा भैस चोरी करने वाले गिरोह के 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
और वही 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया 26-08-2025 को ग्राम कसमण्डी खुर्द थाना मलिहाबाद लखनऊ के रहने वाले श्री कमलेश पुत्र स्व० भूप व श्री शिब बालक पुत्र जगदेव के भैंस व पडवा को बाग से चोरो द्वारा चोरी किया गया था इस सम्बन्ध मे वादी मुकदमा कमलेश पुत्र स्व० भूप द्वारा थाना स्थानीय पर एक किता प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-184/2025 धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया थाना मलिहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 07 नफर अभियुक्तगण 1. रेहान उर्फ खज्जू पुत्र स्व० जाकिर नि० ग्राम कसमंडी खुर्द थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष 02. शरीफ पुत्र स्व० बाबू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कसमंडी खुर्द थाना मलिहाबाद लखनऊ 03. दिलशाद पुत्र स्व० चुन्ना हैदर निवासी ग्राम सैवरी गद्दी खेड़ा दुर्गागंज थाना काकोरी उम्र करीब 26 वर्ष 04. वारिस पुत्र रहीश निवासी ग्राम सहजना थाना माल उम्र करीब 30 वर्ष 05. शारूख उर्फ खल्लू पुत्र मजीद निवासी ग्राम कसमंडी खुर्द उम्र करीब 22 वर्ष 06. अरमान पुत्र स्व० उस्मान नि० ग्राम बसना खेड़ा थाना माल लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष, 07. सुभाष पुत्र रूपनरायण निवासी ग्राम अमानीगंज थाना मलिहाबाद उम्र करीब 20 वर्ष तथा 8. बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को ग्राम हसना पुर पुलिया से 200 मीटर पहले आज दिनांक 28.08.2025 को घटना में प्रयुक्त डाला महिन्द्रा पिकअप नं0 UP30T9608 मय अभियुक्तगण द्वारा मु0अ0स0 183/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित बेची गयी भैस के पैसे निजी खर्च के अलावा बचे शेष रुपये 1400/- रुपये बरामद व 07 अदद मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त व चोरी की गयी एक भैंस व एक पडवा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया, भैंस व पडवा को गौशाला मलिहाबाद में गौशाला प्रबंधक को सुपुर्द किया गया व घटना मे प्रयुक्त डाला महिन्द्रा पिकअप न0 UP30T9608 को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया है बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है अपराध कारित करने का तरीकाअभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर भैंस व प्रडवा चोरी कर लेना मु0अ0सं0 184/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना मलिहाबाद लखनऊ-मु0अ0सं0 183/2025 अ० धारा 303(3) बीएनएस थाना मलिहाबाद लखनऊ