सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
व्यापारी व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा जी की अगुवाई में उनकी पूरी टीम ने बाल शिशु सदन मोती नगर में अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, गया जिसमें अरविंद सोनकर अध्यक्ष अमीनाबाद व्यापारी व्यापार मंडल ने भी भाग लिया। भगवान का रूप मासूम बच्चों को आशिर्वाद लिया ।

15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम: एसडीएम अमित कुमार हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एसडीएम फरीदाबाद ने ली अधिकारियों की बैठक, 


दिए जरूरी दिशा-निर्देश फरीदाबाद, 6 अगस्त।आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त 2025 तक पूरे हरियाणा राज्य सहित फरीदाबाद जिले में हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर सके।इसी क्रम में एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे जनभागीदारी से सफल बनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।एसडीएम अमित कुमार ने जानकारी दी कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला फरीदाबाद में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिला के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का समावेश किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।एसडीएम अमित कुमार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को https://harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025 हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि इस अभियान की देशव्यापी पहुँच सुनिश्चित हो और तिरंगे के सम्मान की भावना हर दिल में बसे।इस अवसर पर आयोजित बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित नगर निगम, शिक्षा विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...