लखनऊ कमिश्नरेट थाना-अमीनाबाद पुलिस, कमिश्नर अमरेन्द्र सैंगर के आदेशों अनुसार अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस अपने कामों में सफल दिखाई दे रहे वहीं वादी श्री सौरभ कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी 28 तोपखाना बाजार कैण्ट लखनऊ के द्वारा बैंक आफ इंडिया शाखा अमीनाबाद में अपने वेंडर को चेक लगाया गया था अभियुक्त गण पहला शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी-270/3 छेदा ख्वास पूर्वा विरहाना थाना नाका हिण्डोला लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष कृष्णा राजपूत पुत्र राज कुमार राजपूत निवासी-270/14 छेदा ख्वास पुरवा, राजेन्दर नगर थाना नाका हिण्डोला लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा चेक व नेफ्ट फार्म लेकर बैंक आफ इंडिया शाखा ऐशबाग में ले जाकर चेक पर दूसरे लाभार्थी का विवरण अंकित कर नेफ्ट फार्म बदल कर दूसरे कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर रुपये निकालने के लिये जमा किया गया था बैंक कर्मी द्वारा संदेह होने पर 112 को सूचना देकर दोनो अभियुक्त गण उपरोक्त को अमीनाबाद पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा आवेदक सौरभ कुमार द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना अमीनाबाद द्वारा उ0नि0 श्री...
रोजगार से जुड़ी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने किया संबोधित