ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
थाना दरियाबाद पुलिस व* आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कुशल नेतृत्व में आबकारी के 62 अभियोगों में बरामदशुदा कुल 701 लीटर कच्ची शराब का किया गया विनिष्टीकरण-
थाना दरियाबाद पुलिस व* आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कुशल नेतृत्व में आबकारी के 62 अभियोगों में बरामदशुदा कुल 701 लीटर कच्ची शराब का किया गया विनिष्टीकरण-
माननीय न्यायालय कोर्ट नं0 25 जनपद बाराबंकी के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन क्लीन”* के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना दरियाबाद पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के विभिन्न 62 अभियोगों में बरामदशुदा 701 लीटर कच्ची शराब के विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना दरियाबाद मनोज सोनकर व आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीचन्द्र पाल मय टीम उपस्थित रहें।