लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर में तीन बच्चियों की बिगड़ी तबीयत बाराबंकी जिले में भीषण गर्मी और उमस स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर में शुक्रवार को गर्मी के कारण 3 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।बेहोश हुई छात्राओं को तुरंत जहांगीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दो छात्राओं प्रेमलता पुत्री राम सजीवन दूसरी पुष्पा पुत्री रामनारायण को प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया वहीं एक छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद खुशबू पुत्री रामप्रताप को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है बेहोश हुई छात्रा के परिजन रामप्रवेश ने बताया कि स्कूल की एक कक्षा में लगभग 80 बच्चे भरे हुए थे। इससे वातावरण बेहद दमघोंटू हो गया था। उन्होंने बताया कि स्कूल में न तो पंखे ठीक से काम करते हैं और न ही कोई उचित वेंटिलेशन है।यह सभी बच्चियों हाई स्कूल की छात्राएं हैं परिजनों का आरोप है कि इतनी उमस में बच्चे लगातार पढ़ाई कर रहे थे। इसी कारण कई बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन ने गर्मी से निपटने के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की है। विद्यालय में न तो ठंडे पानी की सुविधा है और न ही कक्षाओं में पर्याप्त पंखे या वेंटीलेशन की व्यवस्था है। इस तरह की लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।सभी आरोपों का खंडन करते हुए प्रधान अध्यापक जगदीश प्रसाद का कहना है बच्चे और बच्चियां खाली पेट स्कूल आने से बिगड़ रही है तबीयत हमारे स्कूल में पंखे भी लगे हुए हैं आ रो वॉटर की भी व्यवस्था है