जनपद बांदा स्वतंत्रता दिवस' के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा-1 ब्लॉक महुआ जनपद (बाँदा) में प्रातः प्रभात फेरी के साथ के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर ग्राम भ्रमण कर प्रभातफेरी निकालीपी6।प्रभातफेरी के पश्चात ध्वजारोहण, ध्वज सलामी एवं राष्ट्रगान हुआ। तदुपरान्त माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्रों की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक, एस० एम० सी० सदस्य, अभिभावक, छात्र सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। आज के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार गुप्ता जी एवं अध्यक्ष का दायित्व श्री सुनील जी द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया, श्री जयराम गुप्त द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया, श्रीमती पुष्पा वर्मा द्वारा पुष्प माला की व्यवस्था की गयी, श्री राजेश कुमार एवं श्री पन्नालाल द्वारा बैठक व्यवस्था की गयी, श्रीमती अनुराधा तिवारी एवं सुश्री सोनाली द्वारा छात्रों की साज-सज्जा का दायित्व सम्भाला गया, श्री अभिषेक जी ने पुरस्कार वितरण की...
संभल में ओवरट्रैक के चक्कर में रोडवेज बस चालक ने छीन ली मासूम की जिंदगी
प्राण पखेरू उड़ गए लेकिन हाथ में रहा तिरंगा एंकर,,,संभल, जूनावई/ मजदूरी कर रहा परिवार 2 साल बाद गांव लौटा,तो हो गया बड़ा हादसा।तिरंगा लेकर घर जाने को रोड साइड खड़ा था मासूम बदायूं से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने ओवरट्रैक किया तो चक्कर में,, आ गया मासूम मौके पर ही उड़ गए प्राण पखेरू।पूरा मामला थाना जूनाबई क्षेत्र के गांव धनीपुर का है जहां श्यामबाबू पुत्र गंगाधर अपने परिवार के साथ हरियाणा में मेहनत मजदूरी का काम करता था बरसात होने की वजह से कम बंद था इसलिए वह 2 साल बाद घर वापस रक्षाबंधन से पहले आया गया, आज सुबह 15 अगस्त को लेकर गांव में तिरंगा वितरण किए जा रहे थे उसी को लेने गौरव तिरंगा लेकर दिल्ली बदायूं हाईवे रोडसाइड खड़ा हुआ था तभी बदायूं से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक किया जिसकी चपेट में मासूम आ गया कोई कुछ समझ पाता तब तक गौरव के प्राण पखेरू उड़ चुके थे हाथ में तिरंगा लिए मौके पर ही गिर पड़ा इस घटना को देखकर परिवार के होश उड़ गए चीख पुकार मचने लगी,, लेकिन रोडवेज बस चालक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तेज रफ्तार के साथ ही फरार हो गया लेकिन ग्राम प्रधान पति एवं ग्रामीणों ने बस का पीछा कर गुन्नौर थाना में पकड़वा दिया। घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए घटना सुबह के लगभग 8:30 की है इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गौरव अपने पीछे एक भाई दो बहिनें और माता पिता व परिजन को रोता विकलता छोड़ गया। तो वहीं परिवार किसी बड़े अधिकारी आने की आश को लेकर दिल्ली बदायूं हाईवे जाम कर दिया,लेकिन सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बूझकर करीब आधे घंटे से अधिक पूर्व जाम को खुलवाया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।