नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में* सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी बाराबंकी।

नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में* सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी बाराबंकी।


नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी कुछ सभासदों ने नाराजगी जाताते हुये मनमानी करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जैदपुर में शुक्रवार को होने वाली बड़े तालाबों  में धोबिन तलिया,छींटी ताल, दैताली की नीलामी नहीं हो सकी उसका मुख्य करण सभासदों में सहमति न होना बताया जा रहा है, जबकि सभासद कासिम,सभासद ताहिर अंसारी, सुफियान अंसारी,अबसार शायम मेंहदी,शाहे आलम,का मानना था कि शुक्रवार को ही तालाबों की नीलामी हो,जिसमे राजस्व का अधिक मुनाफा हो वहीं सभासद ताहिर सहित कुछ सभासदों ने मनमानी व टालमटोल करने भी आरोप लगाया है , इतना ही नहीं एक अखबार में निविदा भी छपाई गई है, सभासदो का कहना है निविदा छापवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, वहीं अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी से बात की गयी तो बताया गया कि  सभासदों में सहमति न होने के चलते नीलामी को स्थगित कर दिया गया है प्रस्ताव कर बैठक के बाद तालाबों की बोली होगी, जबकि चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अंसारी का कहना है कि बहुमत के साथ सभासदों ने आपत्ति जतायी थी, जिसके चलते तालाबों की बोली को नहीं हुयी है, बैठक के बाद पुनः बोली कराया जायेगा,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर