ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में* सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी बाराबंकी।
नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी कुछ सभासदों ने नाराजगी जाताते हुये मनमानी करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जैदपुर में शुक्रवार को होने वाली बड़े तालाबों में धोबिन तलिया,छींटी ताल, दैताली की नीलामी नहीं हो सकी उसका मुख्य करण सभासदों में सहमति न होना बताया जा रहा है, जबकि सभासद कासिम,सभासद ताहिर अंसारी, सुफियान अंसारी,अबसार शायम मेंहदी,शाहे आलम,का मानना था कि शुक्रवार को ही तालाबों की नीलामी हो,जिसमे राजस्व का अधिक मुनाफा हो वहीं सभासद ताहिर सहित कुछ सभासदों ने मनमानी व टालमटोल करने भी आरोप लगाया है , इतना ही नहीं एक अखबार में निविदा भी छपाई गई है, सभासदो का कहना है निविदा छापवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, वहीं अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी से बात की गयी तो बताया गया कि सभासदों में सहमति न होने के चलते नीलामी को स्थगित कर दिया गया है प्रस्ताव कर बैठक के बाद तालाबों की बोली होगी, जबकि चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अंसारी का कहना है कि बहुमत के साथ सभासदों ने आपत्ति जतायी थी, जिसके चलते तालाबों की बोली को नहीं हुयी है, बैठक के बाद पुनः बोली कराया जायेगा,