फर्जी रॉयल्टी गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस टीमों ने तीन जालसाजो को किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी रॉयल्टी, नकदी एवं सामग्री की बरामद
फर्जी रॉयल्टी गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस टीमों ने तीन जालसाजो को किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी रॉयल्टी, नकदी एवं सामग्री की बरामद
महोबा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस ने अवैध खनन एवं फर्जी रॉयल्टी प्रकरण में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी रॉयल्टी प्रपत्र, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदेश सरकार को हो रही राजस्व क्षति पर रोक लगी है। खनिज विभाग की अधिकृत वेबसाइट upmines.updsc.gov.in के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर लंबे समय से अवैध ई ट्रांसईट पास जारी किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर कराई गई जांच में यह तथ्य प्रमाणित हुआ कि उक्त वेबसाइट फर्जी है और इसके माध्यम से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुँचाई जा रही थी। इस संबंध में थाना कबरई पर धारा 305/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2)/3(5) बीएनएस तथा थाना कोतवाली नगर में धारा 318(4) बीएनएस व 66 सी आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त फर्जी रॉयल्टी प्रकरण का भंडाफोड़ किये जाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कबरई, जनपदीय स्वॉट एवं सर्विलांश तथा साइबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया l अभियुक्तगणों द्वारा पट्टाधारक के आई.डी. पासवर्ड एवं सिक्योरिटी पेपर मुनीमों से साठगाठ कर प्राप्त कर खनन विभाग की साइट से बारकोड स्कैन कर लिंक प्राप्त कर उसमें छेडछाड कर फर्जी रोयल्टी पेपर तैयार करते थे तथा उनको ठेकेदारों एवं बिचौलियों के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं में बिल भुगतान के लिए प्रयोग करते थे, साथ ही खनन विभाग से मिलती जुलती फर्जी साइट बनाकर उसपर गाडी नम्बर उनकी फोटो व अन्य सूचनाएं भरकर अपलोड की जाती थी तथा बारकोड जनरेट कर फर्जी रोयल्टी तैयार की जा रही थी। जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही थी।पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम थाना कबरई, स्वॉट, सर्विलांस व साइबर थाना द्वारा दबिश देकर तीन अभियुक्तों को चन्द्रावल रोड शमसान घाट के पास कबरई के पास से गिरफ्तार किया है जिसमें विजय सैनी पुत्र बाबू उर्फ बालमुकुन्द सैनी उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम सुरहा थाना कबरई, हाल मुकाम विशाल नगर, कबरई, बिन्दादीन कुशवाहा पुत्र जगप्रसाद कुशवाहा उम्र 23 वर्ष विशाल नगर, मकान नं. 298, चन्द्रावल रोड कबरई, विकास राजौलिया पुत्र रामप्रताप राजौलिया उम्र 26 वर्ष चन्द्रावल रोड विशाल नगर कबरई शामिल है l उक्त फर्जी रायल्टी गिरोह से सम्बन्धित 6 वांछित हैं जिनकी तलाश हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से1206 बिना प्रिन्टेड रोयल्टी सिक्योरिटी पेपर खनिज परिवहन प्रपत्र, 21 जाली एवं फर्जी प्रिन्टेड रोयाल्टी सिक्योरिटी पेपर, 1532 फर्जी एवं जाली रोयाल्टी , 1 लैपटाप मय चार्जर, 4 एन्ड्राइड मोबाइल, प्रिन्टर, 1 लाख 10 हजार रु0 नगद बरामद हुए है