ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
तेज रफ्तार ट्रैक ने बाइक सवार को रौंदा मां, बेटी की मौके पर मौत।
मौत हो गई, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जनपद सम्भल के अलीगढ़ बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पर सवार थे राजकुमार, उनकी पत्नी राजकुमारी और दो साल की मासूम बेटी काजल। हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वहीं, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।