सीसीटीएनएस की रैंकिंग में जनपद को फिर मिला पहला स्थान, प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित 









महोबा सीसीटीएनएस योजना की प्रगति के संबंध में मुख्यालय तकनीकी सेवाएं द्वारा जुलाई माह के डाटा के अनुसार जनपदों की रैंकिंग की गई है। जिसमें लम्बित अभियोगों के त्वरित निस्तारण को लेकर जारी प्रदेश स्तरीय सीसीटीएनएस रैंकिग में जनपद पुलिस को 100 प्रतिशत अंको के साथ एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । इस उपलब्धि पर नवीन अरोरा अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें मुख्यालय लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह सहित जनपद में सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर (डीसी) का कार्य देख रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी रहमान रशीद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है तथा विभाग की प्रतिष्ठा बढाने में सहयोग किये जाने हेतु प्रशंसा की गई है। साथ ही साथ भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ सौपें गये दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गयी है। ध्यातव्य रहे कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद को पुनः प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।सीसीटीएनएस के माध्यम से किसी भी अपराध से जुड़ी हुई रिपोर्ट के साथ ही प्रकरण किस स्थिति में है और कितने आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस मामले में किस स्तर पर विवेचना कर रही है। लगभग यह सभी जानकारियां चालान पेश होने तक की हर गतिविधि को सीसीटीएनएस साफ्टवेयर में ऑनलाइन किया जाता है। सभी पोर्टल में अच्छी फीडिंग व मॉनिटरिंग के आधार पर महोबा पुलिस को तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर