ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
पंचायत सहायकों ने किया एग्री* स्टैक क्रॉप सर्वे से इनकार दरियाबाद में खंड विकास अधिकारी
को सौंपा ज्ञापन बताई और समय की समस्या सुरक्षा बाराबंकी:- उत्तर प्रदेश के दरियाबाद में पंचायत सहायकों ने एग्री स्टैक क्रॉप सर्वे कार्य से मना कर दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक को ज्ञापन सौंपा गया।पंचायत सहायकों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए। बरसात के मौसम में खेतों में जहरीले सांप और बिच्छू जैसे जानवरों का खतरा है। उन्होंने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सर्वे करना संभव नहीं है। पंचायत सहायकों का मुख्य कार्य सचिवालय का संचालन है। वे प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सचिवालय में रहते हैं। इसके अलावा उन्हें बीएलओ, शौचालय रेट्रोफिटिंग, फैमिली आईडी, पेंशन सत्यापन और आवास जैसे कई अन्य कार्य भी करने होते हैं।महिला पंचायत सहायकों को फील्ड वर्क में विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों का कहना है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जो ग्राम विकास विभाग के कार्यों में शामिल नहीं है।पिछले सत्र में किए गए क्रॉप सर्वे का भुगतान अभी तक लंबित है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने भी सर्वे की जटिलताओं और तकनीकी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है।जटिल एवं जीवन संकट की उच्च प्रत्याशा की अपेक्षा प्रोत्साहन राशि बहुत कम है पंचायत सहायक के आकस्मिक घटना होने पर कोई सुरक्षा कवच नहीं उपलब्ध कराया गया है और यह कार्य जितना जटिल है उतना ही वर्तमान समय में खेतों में घुसने पर फसल खराब होने, सॉप, बिश्कोपड़ा, बिच्छू आदि का बहुत खतरा है। जिस कारण सर्वेयर के जीवन पर भी संकट किसी भी समय उत्पन्न हो सकता है।कि पंचायत सहायकों की कार्य प्रकृति, संसाधन स्थिति व विभगीय भूमिका को दृश्टिगत रखते हुए पंचायत सहायकों को डिजिटल काप सर्वे कार्य न कराया जाए अन्यथा पंचायतों सहायक इस कार्य को करने में पूर्ण रूप से न कराया जाए इस विरोध में पंचायत सहायक रचना वर्मा ,अखिलेश कुमार लोधी ,शशिकांत सोनी, शरद यादव ,जय किशन यादव, विद्यासागर , शैलेश ,श्याम विश्वकर्मा, मयंक भारती, सुनील कुमार आदि मौजूद थे समेत कई पंचायत सहायक शामिल रहे।